Entertainment

लेंगी सात फेरे? या फिर होगा निकाह, Sonakshi Sinha की शादी को लेकर बेस्ट फ्रेंड का खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) काफी लम्बे समय से जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal ) को डेट कर रही हैं। काफी वक्त से दोनों की शादी की खबरें सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में अब कपल की वेडिंग डेट(Sonakshi-Zaheer Marriage) की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल इसी महीने शादी करने जा रहे है। खबरों की माने तो 23 जून को सोनाक्षी और ज़हीर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। ऐसे में अभिनेत्री की शादी पर नया अपडेट सामने आया है।

Sonakshi-Zaheer Marriage date

कैसे होगी सोनाक्षी की शादी? (Sonakshi-Zaheer Marriage)

पहले खबर आ रही थी की दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की परमपरा को छोड़ मुंबई में ही शादी करने का फैसला किया है। जिसमें करीबी रिश्तेदार और फॅमिली मौजूद रहेगी। ऐसे में अब इस मामलें में Sonakshi Sinha की करीबी दोस्त ने खुलासा किया है। दोस्त ने बताया की ना वो सात फेरे लेंगी और ना ही निकाह करेगी। सोनाक्षी कोर्ट मैरिज करेगी। जिसके बाद 23 जून को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी । जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सितारें, परिवार वाले और फ्रेंड्स मौजूद होंगे।

इस दिन है Sonakshi Sinha की पार्टी

खबरों की माने तो सोनाक्षी की दोस्त ने बताया की उन्हें 23 को जाहिर और सोनाक्षी की पार्टी का इनविटेशन मिला है। हालांकि इनविटेशन में शादी का कोई जिक्र नहीं है। डॉट ने बताया की वो या तो 23 जून की सुबह शादी रजिस्टर्ड करवाएंगे। या फिर पहले ही करवा चुके है। दोस्त ने बताया की सिर्फ पार्टी के लिए इन्विते दिया गया है।

Back to top button