बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके छोटे बेटे उमर ने बड़ा बयान दिया है। अपने पिता के शव को देखने के बाद उमर ने कहा कि मेरे पिता को जहर दिया गया है। उमर ने कहा कि आईसीयू से लोगों को वार्ड में शिफ्ट किया जाता है लेकिन इन्होनें मेरे पिता को जेल में डाल दिया। उमर ने कहा कि कोर्ट में समक्ष विधायक जी (मुख्तार) ने लिखकर दिया कि 19 तारीख को उनके खाने में जहर दिया गया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें आईसीयू लाया गया। 12 घंटे के इतना दबाव पड़ा कि डॉक्टर सही से इलाज भी नहीं कर पाए।
उमर ने दिया बड़ा बयान
वहीं उमर ने दुख जाहिर कर मीडिया रिपोर्ट में कहा कि आप लोगों ने कहीं नहीं सुना होगा कि आईसीयू से लोगों को सीधे जेल भेज दिया जाता है। आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया जाता है लेकिन इन्होनें मेरे पिता को जेल में डाल दिया। वहीं जब उमर से पूछा गया कि क्या उसे किसी पर संदेह है तो उसने बताया कि पिताजी से खुद बताया था कि उन्हें स्लो पॉइजन दिया जा रहा है। लेकिन कहां कोई सुन रहा है। अब तो पूरे देश को भी पता लग चुका है।
गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा शव
मुख्तार अंसारी का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम शुरु हो गया है। दो डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। बिसरा भी सुरक्षित रखा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया जाएगा। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होगी। परिजनों के मुताबिक उनके शव को गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यह कब्रिस्तान उनके घर से करीब चार सौ मीटर दूर है। इसी कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शव को खाक किया जाएगा।