सुल्तानपुर पट्टी निवासी रईस ने अपनी बेटी रुखसार की शादी कुंडा थाना क्षेत्र के बेलजुड़ी के रहने वाले इकराम से बीते फरवरी माह में किया था। इकराम गांव में ही साईकिल पंक्चर का काम करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही इकराम दहेज में बोलोरो गाड़ी लाने को लेकर पत्नी रुखसार पर दबाब बना रहा था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिये इकराम ने अपने ससुर रईस को दावत के बहाने अपने घर बुला लिया।
रईस जब इकराम के घर पहुंचा तो वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इकराम ने अपने ससुर रईस को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। गोली पीठ में लगने से रईस घायल हो गया। उसे राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।