Highlight : बेटे-बहू ने तंग किया तो बुजुर्ग पत्रकार ने सरकार के नाम कर दी सारी संपत्ति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटे-बहू ने तंग किया तो बुजुर्ग पत्रकार ने सरकार के नाम कर दी सारी संपत्ति

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukओडिशा: बेटे-बहू की हरकतों से तंग आकर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम लिखवा दी और खुद वृद्धाश्रम चला गया। उनहोंने डीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उनकी दान की गई भूमि पर वृद्धाश्रम ही बने। अपना बाकी का जीवन खुद भी वृद्धाश्रम में बिताने जा रहे हैं।

मामला जाजपुर के दशरथपुर प्रखंड के मुरारीपुर गांव का है। बुजुर्ग खेत्रमोहन मिश्रा की उम्र 75 वर्ष हो गई है। उनका कहना है कि उनके बेटे और बहु का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं रहता है। इसलिए उन्होंने अपना सबकुछ सरकार के नाम लिख दिया। वह अपनी बाकी की जिंदगी वृद्धाश्रम में बिताना चाहते हैं।

इस संबंध में जाजपुर के कलेक्टर रंजन के दास ने कहा कि प्रशासन ने बुजुर्ग के रहने की व्यवस्था चंडीखोले के पास के एक वृद्धाश्रम में कर दी है। उन्होंने हमसे निवेदन किया है कि उनके मरने के बाद उनकी अस्थियों पर भी उनके बेटे-बहु को अधिकार न दिया जाए। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग ने अपनी एक जमीन दान में दी है और वह चाहते हैं कि उनकी जमीन पर एक वृद्धाश्रम बनाया जाए। अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन उनकी जमीन पर वृद्धाश्रम का निर्माण कराने का फैसला लिया है।

Share This Article