Haridwarhighlight

सोमवती अमावस्या आज, हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुबह तड़के ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

haridwar news

सुबह की आरती समेत तड़के 4 बजकर 40 मिनट से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी व आसपास के गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए. गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

haridwar news

आसपास के राज्यों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हाईवे और संपर्क मार्गों पर यातायात का भारी दबाव देखने को मिला. भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए.

haridwar news

सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा व पवित्र न​दी में स्नान का खास महत्व है. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर्व पर गंगा स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है.

haridwar news


Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button