रुद्रपुर से बीजेपी के विधायक राजकुमार ठुकराल से लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोग अब उनके पोस्टरों पर अपनी नाराजगी निकालने लगे हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। गुरुपर्व के मौके पर पर बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बधाई की होर्डिंग कुछ जगहों पर लगाई थी। इनमें राजकुमार ठुकराल की फोटे भी थी। इसके साथ ही बीजेपी के जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की फोटो भी थी।
- Advertisement -
राजकुमार ठुकराल से नाराजगी का आलम ये कि किसी ने इस होर्डिंग पर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल की फोटो ही काटकर हटा दी। इस बात की जानकारी होने के बावजूद बीजेपी के स्थानीय नेता कुछ नहीं कर सके। बीजेपी विधायक ने भी इस बारे में कोई शिकायक न तो प्रशासन को दी और न ही पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय स्तर पर राजकुमार ठुकराल के प्रति लोगों की नाराजगी को बीजेपी के नेता भी भांप गए हैं लिहाजा चुप ही रह रहें हैं। फोटो काटने वाले ने सिर्फ राजकुमार ठुकराल की फोटो ही काटी। होर्डिंग को कोई और नुकसान नहीं पहुंचाया है। इससे समझा जा सकता है कि उसे सिर्फ विधायक ठुकराल से ही नाराजगी है।
वहीं इस घटना की रुद्रपुर के चाक चौराहों पर खूब चर्चा हो रही है, लोग बाग चटखारे लेकर इस घटना का जिक्र कर रहें हैं।