Udham Singh NagarUttarakhand

G20 में लगी थी सिपाही की ड्यूटी, घर आकर संदिग्ध हालत में मौत, प्रशासन- परिजनों में शोक की लहर

G20 सम्मलेन में तैनात पुलिसकर्मी की अचानक मौत से पुलिस प्रशासन और परिवार में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रुद्रपुर के ट्रांजिट केम्प थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल नीरज कुमार की ड्यूटी लगायी गई थी।

G20 सम्मलेन को लेकर 26 मार्च से रुद्रपुर के डीडी चौक पर तैनात थे। सिपाही बुधवार शाम ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचे। सिपाही ने खाना खाया और सोने चले गए। बताया जा रहा है अचानक देर रात सिपाही की तबियत बिगड़ गई।

बेटे के जन्मदिन के दिन हुई सिपाही की मौत

आनन फानन में सिपाही के परिजन उन्हें गुरुवार तड़के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दे बुधवार को सिपाही नीरज के बेटे का जन्मदिन भी था।

बुधवार शाम सिपाही ने घर आकर बेटे का जन्मदिन मनाया। जैसे ही खाना खाकर सोने के लिए गए। देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी सिपाही नीरज कुमार वर्ष 2006 बैच में भर्ती हुआ था। वर्तमान में अपनी पत्नी सीमा आर्या और परिवार के साथ शक्ति विहार कॉलोनी गली-02 में रहता था। नीरज की तैनाती थाना ट्रांजिट कैंप में थी और उसकी पत्नी सीमा महिला हेल्पलाइन में तैनात है।

विभागीय सम्मान के साथ हुआ सिपाही का अंतिम संस्कार

वहीं मृतक की पत्नी सीमा आर्या का कहना है कि उनका शुगर लेवल बढ़ गया था और दवाई देने के बाद वह आराम करने चले गए थे। मगर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी और कई पुलिस अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे ।

पुलिस अधिकारीयों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान एसएसपी ने अधिकारीयों को दिवंगत सिपाही के पार्थिव शरीर को विभागीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button