गजब की बात तो ये है कि जहां राज्य के ज्यादातर हिस्से में मातृशक्ति शराब की खिलाफत कर रही है वहीं हरिद्वार जिले में इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला का चालान किया है।
विष्णुलोक कॉलोनी के एक घर से चार पेटी देशी शराब जब्त करते हुए एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया। पुलिस को इनके पास से 8 लाख 64 हजार की नकदी मिली।
वहीं छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने भगत सिंह चौक से भी एक इंडिगो गाड़ी से तकरीबन एक लाख की कीमत वाली दस पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को अपना नाम राजेश बताया जिस पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहरहाल बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो कमजोर कड़ी कौन सी है जिसकी चूक का फायदा उठा कर अवैध शराब का करोबार धर्मनगरी हरिद्वार के आस-पास धड़ल्ले से चल रहा है।