संवाददाता। देहरादून के मेयर विनोद चमोली को सूबे के खेल एवं वन मंत्री ने कटघरे में खड़ा किया है। वन मंत्री ने कहा कि जब डेंगू के आतंक का पानी देहरादून की जनता के सिर से ऊपर बहने लगा है तब देहरादून के मेयर साहब को फॉगिंग मशीन की याद आ रही है। उन्होंने देहरादून के मेयर को सवालों के कटघरें में खड़ा करते हुए कहा कि क्या मेयर साहब को अब तक पता नहीं था कि उनके नगर निगम में फॉगिंग मशीन जैसा जरूरी सामान नहीं है। अब जनता डेंगू से जूझ रही है तो अब राज्य सरकार से छिड़काव करने वाली फॉगिंग मशीन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि शायद मेयर साहब को पता नहीं है कि, बार्डर पर लड़ाई हो या न हो हिफाजत पर तैनात सिपाही हमेशा बंदूक के साथ पहरा देता है।
…तो मेयर के पास फॉगिंग मशीन भी नही है
