देहरादून- मलेशिया के कारोबारियों ने उत्तराखंड में पर्यटन और तालीम के क्षेत्र में निवेश करने पर दिलचस्पी जताई है। हालांकि सूबे की टीएसआर सरकार ने पर्यटन, शिक्षा समेत कई दूसरे क्षेत्रों में भी मलेशियन कारोबारियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
आज देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में मलेशिया के राजदूत दातो हिदायत अब्दुल हमीद के साथ आए इंडियन एंटरप्रेन्योर चैंबर्स ऑफ मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा और अन्य द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्रों में निवेश करने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के सभी 13 जनपदों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। यह 13 नए पर्यटन स्थल राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भविष्य के विकास की आधारशिला होंगे।
मलेशिया के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विचार करने के साथ ही पर्यटन, विशेष रूप से होटेल और रीसॉर्ट्स के क्षेत्र में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड में एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर पर विचार करने की गुजारिश की।
वहीं सीएम रावत ने भारत में मलेशिया के राजदूत अब्दुल हमीद को श्री बदरीनाथ धाम की अनुकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।