आज सुबह (19 अप्रैल) गुजरात के सुरेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने मंच पर आकर थप्पड़ जड़ दिया…जिसके बाद भीड़ ने उस व्यक्ति की जमकर धुलाई की और उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
सुरेंद्रनगर के एसपी ने दी जानकारी
वहीं थप्पड़ मारने वाले शख्स के बारे में पता चल गया है.सुरेंद्रनगर के एसपी महेंद्र बघेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शख्स का नाम तरुण गज्जर है जो की किसी भी राजनीतिक पार्टी ने नहीं जुड़ा हुआ है.
तो इसलिए मारा थप्पड़…
वहीं इस दौरान थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति ने बताया कि एक बार पाटीदार आंदोलन चल रहा था उस दौरान उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थी. हॉस्पिटल में उसका ट्रीटमेंट चल रहा था. उस दौरान मुझे बहुत दिक्कतें आईं. मैंने उसी वक्त सोच लिया था कि मैं इस बंदे को मारूंगा. मुझे कैसे भी करके उसे सबक सिखाना था.
एक बार फिर अहमदाबाद में एक रैली की वजह से मैं अपने बच्चे के लिए दवाएं नहीं ले सका था क्योंकि सब कुछ बंद था. हार्दिक पटेल सड़कें बंद कर देता है, वह जब चाहे गुजरात को बंद कर देता है, है क्या वह? गुजरात का हिटलर है?