highlightNational

अब तक 54 हजार से अधिक टिकट बुक, कैंसिल करने पर कटेंगे इतने रुपये

appnu uttarakhand newsकोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच मंगलवार से सराकर ने 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया जिसके लिए टिकट बुकिंग सोमवार शाम 6 बजे से शुरु हुई। टिकटी IRCTC वेबसाइट से ही की जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 54000 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. यात्रियों का कन्फर्म टिकट होगा उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी.

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्री 7 दिन पहले इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।रेलवे ने टिकट कैंसिल का बी विकल्प दिया है। रेलवे के अनुसार यात्रा से 24 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल कर सकेंगे.वहीं ट्रेन में टीटीई को किसी का टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी.

रेलवे के मुताबिक यात्री ट्रेन के खुलने से 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं. हालांकि, टिकट रद्द करावाने पर कुल किराये का 50 फीसदी पैसा शुल्क के रूप में काट लिया जाएगा. यानी अगर आपने 3000 रुपये का टिकट बुक किया था और उसे कैंसिल कराने पर 1500 रुपये ही वापस मिलेंगे.

Back to top button