सिलक्यारा में 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है। आज रेस्क्यू का 13वां दिन है। सभी लोग सुरंग के अंदर फंसी 41 जिंदगियां के आजाद होने का इंतजार कर रहे हैं। रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ दिक्कतों की वजह से मजदूरों के बाहर आने का इंतजार बढ़ता जा रहा है।
ऑगर मशीन हुई थी क्षतिग्रस्त
रेस्क्यू अभियान फिलहाल कुछ अड़चनों के कारण रुका हुआ है। बताया जा रहा है ऑगर मशीन के सामने सामने स्टील का पाइप आने और अंदर डाले जानी वाले पाइप के मुड़ने की वजह से उसे काटना पड़ा। इस वजह से अमेरिकन ऑगर मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा है मशीन को ठीक करा लिया गया है। कुछ देर बाद अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
सिलक्यारा पहुंचेंगे सीएम धामी
बुधवार शाम से ही सीएम धामी उत्तरकाशी में मौजूद हैं। हालांकि शुक्रवार सुबह सीएम धामी ने हरिद्वार में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। बताया जा रहा है कुछ ही देर में सीएम धामी सिलक्यारा पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लेंगे।
वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए साइट पर पहुंची मशीन
शुक्रवार को उत्तरकाशी टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए जिस हाई तकनीकी युक्त और हेवी मशीन का इंतजार हो रहा था वो भी सिलक्यारा पहुंच गयी है। लेकिन फिलहाल ऑगर मशीन से ड्रिलिंग पर ही जोर दिया जा रहा है। उम्मीद है की आज देर शाम सभी श्रमिक बाहर आ जाएंगे।