देहरादून : कल हमने पंजाब एंड सिध बैंक को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी कि पंजाब एंड सिँध बैंक उत्तराखंड का जोनल ऑफिस कोविड-19 स्कीम का फायदा ग्राहकों को नहीं दे रहा है। ना ही इसके जोनल ऑफिसर को इस स्कीम के बारे में पता है।
सर्कुलर तो मिल लेकिन देर से मिला-जोनल मैनेजर
इस संदर्भ में जब आज खबर उत्तराखंड ने पंजाब एंड सिंध बैंक के उत्तराखंड जोनल मैनेजर से श्री मनोज सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि सर्कुलर तो मिल गया है लेकिन देर से मिला जिसकी वजह है उत्तराखंड में बैंकों का टाइम 7 बजे सुबह से 10 बजे सुबह तक किया गया था।जबकि हेड ऑफिस के सर्कुलर इंट्रा नेट पर आते हैं। जो की ऑफिस खुलने की अवस्था में ही प्राप्त किए जा सकते हैं। क्योंकि उत्तराखंड में उस समय बैंकों का समय 7 से 10 था इसलिए उक्त सर्कुलर उत्तराखंड जोनल ऑफिस को नहीं मिल पाया था जिसे बाद में मेल से मंगा लिया गया था।
तो तत्काल मिलेगा स्कीम का फायदा
श्री सिंह ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के चलते अभी तक उद्यमियों अथवा व्यापारियों ने कोविड-19 स्कीम का फायदा लेने के लिए ब्रांचों से सम्पर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच में या बाद में जैसे ही पार्टियां अपनी ब्रांचों में कोविड-19 स्कीम का फायदा लेने की एप्लीकेशन देंगे तो उनको तत्काल उस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।