Big NewsUttarakhand

तो क्या जमीनों के ‘खेल’ में खिसक गई एडीएम की कुर्सी ?

एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को शासन ने हटा दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि शिव कुमार बरनवाल चाय बागान समेत अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े की जांच से सुर्खियों में आए थे।

शासन ने एडीएम प्रशासन बरनवाल को हटाया

शासन ने एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद से प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

बता दें कि बीते दिनों शिव कुमार बरनवाल चाय बागान के साथ ही अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े की जांच से सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद माना जा रहा है कि यही कारण है कि उन्हें हटाया गया है।

वायरल वीडियो को माना जा रहा बड़ा कारण

बीते दिनों एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल का एक वीडियो वायरल हु्आ था। जिसमें वो कुछ लोगों से बहस कर रहे थे। इस उनकी इस गरमा-गरमी औक इसके वीडियों के वायरल होने को भी उनको हटाए जाने का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

एडीएम बरनवाल ने ही चुफाल को नोटिस भेज मांगा था जवाब

चाय बागान की सीलिंग की जमीन के खरीद फरोख्त मामले से भी एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल चर्चाओं में आए थे। उन्होंने ही भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल समेत कुछ अन्य खरीदारों को भी नोटिस थमाया था। उन्होंने नोटिस देकर जवाब मांगा था।

जिसके बाद चुफाल ने जुलाई के महीने में ही चुफाल ने खुद एडीएम कार्यालय जाकर अपना जवाब लिखित में दिया था। जो कि चर्चाओं का विषय बन गया था। इसी बीच अब अचानक से एडीएम का ट्रांसफर होने से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button