
देहरादून : बीते दिनों से देहरादून समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में बादल छाए रहे और कही देर रात बारिश भी हुई जिससे मौसम सुहाना तो हुआ ही साथ ही ठंड भी बढ़ी. बात करें देहरादून की तो देहरादून में भी देर रात बारिश हुई जिससे मौसम और ठंडा हुआ.
वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज पिथौरागढ़ और चमोली के ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की चेतावनी है जिससे ठंड और बढ़ेगी. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में बादल छाए रहेंगे। बारिश और बर्फबारी की वजह से प्रदेशभर में मौसम करवट लेगा। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।