प्रदेश में खराब मौसम ने पहाड़ी इलाकों में तीर्थयात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी है। चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा में बर्फबारी और बाकिश बाधा बन रही है। इसी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा आज तक के लिए रोकी गई है। जबकि 27 मई तक पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है।
- Advertisement -
बर्फबारी के कारण आस्था का पथ हुआ बंद
हेमकुंड साहिब में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण आस्था के पथ पर फिर बर्फ जम गी है। जिसके कारण यात्रा सुचारू नहीं हो पाई है। एक बार फिर गुरुद्वारे के सेवादारों ने आस्था के पथ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा दोबरा से शुरू की जाएगी।

27 मई तक पंजीकरण पर लगी रोक
हेमकुंड साहिब यात्रा के पंजीकरण पर खराब मौसम के चलते रोक लगा दी गई है। 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। बता दें कि अब तक हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

घांघरिया पर ही रोके गए श्रद्धालु
गुरूवार को मौसम खराब होने के कारण यात्रा को रोकना पड़ा। घांघरिया से हेमकुंड के लिए गए 180 यात्रियों को अटलाकोटी से वापस लौटना पड़ा। इसके साथ ही यात्रा के लिए आए सभी यात्रियों को गोविंदघाट व घांघरिया गुरुद्वारे में रखा गया है।