धनोल्टी(सुनील सजवाण)- पर्यटन नगरी धनोल्टी में इस वर्ष की दूसरी बर्फवारी ने मौसम सुहावना कर दिया. देर रात से हो रही बारिश के बाद धनोल्टी मे दूसरी बर्फवारी हुई। जिससे पूरा धनोल्टी बर्फ से हीरा सा चमक उठा और रुई सा कोमल.
धनोल्टी सहित बुरांस खण्डा, सुरकण्डा देवी, कददुखाल में भी जमकर बर्फवारी हुई। बर्फबारी होता देख पर्यटक भी यहां खिचे चले आ रहे है और धनोल्टी में बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं.
इसी के साथ पहाड़ों में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे है. फसलों के लिए भी यह बारिश और बर्फबारी काफी फायदेमन्द है।