
देहरादून उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 22 और 23 को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं साथ ही पहाड़ में ठंड तो मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगा घना कोहरा छाने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पांच जिलों में 22 और 23 नवंबर को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले दिनों की तरह धुंध छाए रहे का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही 20 नवंबर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम में बदलाव रहेगा.