
पटना: राजनीति में बयानों से विवाद अक्सर होते रहते हैं। ऐसा ही एक विवाद पप्पू ने खड़ा कर दिया है। बिहार के समस्तीपुर में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस एनआरसी को लेकर रविवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
लोगों को संबोधित करने के दौरान पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी तक दे डाली। योगी आदित्यनाथ के श्बदलाश् वाले बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि अगर एक ही प्रदेश में पैदा हुए होते तो सीने पर चढ़कर 32 हड्डियां तोड़ देता।
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा, ‘योगी उत्तर प्रदेश में हैं और हम बिहार में हैं, यही गलती हो गई। यदि हम दोनों एक ही राज्य में पैदा हुए होते तो हम इनके सीने पर चढ़कर 32 हड्डियां तोड़ देते। वह कहते हैं कि बदला लेंगे, क्या इन्हीं को बदला लेना आता है। तुम्ही तो शेर पर सवाशेर हो। योगी, हिटलर का इतिहास मिट गया तो तुम क्या चीज हो।