
रामनगर वन विभाग के कोसी रेंज कार्यालय के परिसर में तस्कर बेशकीमती चंदन का पेड़ काटकर ले गए। घटना के प्रकाश में आने के बाद से वन अधिकारियों में खलबली मची हुई है। मामले का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
सालों पुराना चंदन का पेड़ काट कर ले गए तस्कर
जानकारी के मुताबिक तस्कर रामनगर के कोसी रेंज कार्यालय के परिसर से सालो पुराने चंदन के पेड़ काट कर ले गए। बता दें जिस चंदन के पेड़ को तस्कर काट कर ले गए उसे तीन साल पहले भी काटने का प्रयास किया गया था। लेकिन उस समय तस्कर सफल नहीं हो पाए और केवल एक ही तना काटकर ले गए। लेकिन इस बार तस्कर पूरा का पूरा पेड़ काटकर ले गए।
वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
हैरानी की बात ये है कि जब तस्कर पेड़ काटकर ले जा रहे थे वन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले का वन मंत्री सुबोध उनियाल से संज्ञान लिया है। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं। विभागीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।