Almorahighlight

नशे पर प्रहार: अल्मोड़ा में 4 किलो गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट, लाखों में बताई जा रही कीमत

उत्तराखंड पुलिस लगातार ‘ड्रग-फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा की भतरौजखान पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की।

अल्मोड़ा में 4 किलो गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट

अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहान बैरियर से सल्ट की तरफ पनीयाली नाला रोड पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 4.085 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख से अधिक आंकी गई है।

1 लाख से अधिक बताई जा रही कीमत

पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button