Entertainmenthighlight

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए Smriti Irani ने मांगे इतने पैसे, सैलरी में हुआ 77677% का इजाफा!

Smriti Irani Reboot Fees: इंडियन टेलीविजन में प्रसारित होने वाला ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा सीरियल था जिसने घर-घर तक अपनी छाप छोड़ी। ऐसे में करीब 25 साल बाद ये सीरियल एक बार फिर ऑडियन्स के दिलों में बसने आ रहा है। जिसमें तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है। इसके लिए स्मृति ईरानी लाखों रूपए चार्ज कर रही है।

रीबूट वर्जन के लिए ले रहीं लाखों में फीस Smriti Irani Fees

फैंस के बीच एक बार फिर तुलसी का क्रेज लौट आया है। 25 साल पहले तुलसी के इस किरदार ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की जो शायद ही आज के किसी सीरियल के किरदार को मिली होगी। ऐसे में जब शो दोबारा से वापसी कर रहा है तो इसके लिए स्मृति लाखों रुपए चार्ज कर रही है। खबरों की माने तो स्मृति एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपए भी भारी भरकम फीस ले रही है।

इस दिन होगा शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर

बता दें कि साल 2000 में शुरु हुए इस शो के दौरान तब स्मृति की फीस पर एपिसोड मात्र 1800 रुपए थी। हालांकि उस समय ये अमाउंट ठीक-ठाक मानी जाती थी। बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला एपिसोड 29 जुलाई से रात के 10.30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा। तो वहीं इस शो को आप जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते है।

Back to top button