Nainital

हल्द्वानी में बढ़ती जा रही स्मैक तस्करी, कांग्रेस जड़ से उखाड़ने को तैयार

हल्द्वानी में कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता कर कहा की हल्द्वानी शहर में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस की तरह स्मैक के वायरस को जड़ से उखाड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाएगी। लगातार हल्द्वानी शहर इसकी चपेट में आ रहा है लिहाजा स्मैक की तस्करी और नशे से लोगों को दूर करने के लिए शहर के 60 वार्डों में कांग्रेस अपने वॉलिंटियर तैयार कर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही नशे की तस्करी को शरण देने वालों को भी बेनकाब करने का काम करेगी। इसके अलावा कांग्रेस की वॉलिंटियर इसकी तस्करी में लिप्त तस्करों को संरक्षण देने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भी उजागर करेगी।

कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश का कहना है कि जिस तरह देश में कोरोना वायरस फैल रहा है उसी तरह हल्द्वानी में भी स्मैक का वायरस पूरी तरह से फैला हुआ है जो प्रत्येक घर से हर युवा को नशे की गर्त में धकेल रहा है।

Back to top button