Dehradun : औली में होगी स्कीइंग रेस, चीफ इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड ने किया निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

औली में होगी स्कीइंग रेस, चीफ इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड ने किया निरीक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsऔली : आगामी वर्ष 2020 में औली में प्रस्तावित एफ. आई. एस. स्कीइंग  रेस के आयोजन की तैयारियों के क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय स्कींग फेडरेशन के चीफ इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड ने औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। साथ उन्होंने रोप-वे से पूरे स्कीइंग स्लोप का हवाई निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने सुझावों के साथ उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा स्लोप के रखरखाव के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की।

स्लोप में उभर रहे पत्थरों और ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने की बात कही

इस दौरान बर्नार्ड ने स्लोप में उभर रहे पत्थरों और ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने की आवश्यकता जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्लोप पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन तुरंत बंद किए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने  संवेदनशील क्षेत्र में एक सुरक्षा दीवार के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।

एफआईएस विशेषज्ञ ने यह सुझाव दिया कि एक सफल रेस के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार को एक टीम गठित कर यूरोप में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता को देखने के लिए भेजा जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ संवेदनशील बिन्दुओं पर फोमिंग मैट्रेस बिछाने की आवश्यकता पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के साहसिक खेल अधिकारी जसपाल चौहान और गढ़वाल मंडल विकास निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर बताया कि पर्यटन विभाग ने औली में स्कीइंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. होमोलोगेशन इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। उन्होने आगे बताया कि होमोलोगेसन स्कीइंग स्लोप के आरंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक लंबाई और चौड़ाई में किए जाने वाली एक औपचारिक परीक्षण प्रक्रिया है जिसे कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्किइंग आयोजन के पूर्व अनिवार्य रूप से करवाया जाना होता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के सुविधाजनक परिवहन को लेकर भी शीघ्र ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से औली स्लोप के महत्व को समझते हुए इसे हर प्रकार से सुरक्षित रखने की अपील की।

Share This Article