रुड़की,संवाददाता- स्थानीय एस डी डिग्री कोलेज रुड़की में आयोजित हेंडीक्राफ्ट कला प्रतियोगिता में बी ए और एम ए की छात्राओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रदर्शनी में छात्राओ ने उत्साह दिखाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया कला प्रतियोगिता का शीर्षक ‘स्वावलम्बन’ रखा गया है। प्रदर्शनी में छात्राओ की बनाई पेंटिंग सजावटी बंदनवार,रंगोली,दीये,कलश,मिटटी के बर्तन,फ्लावर पोर्ट्स और मॉडर्न पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले भी कालेज की छात्राए IIT रुड़की और सांस्कृतिक महिला क्लब दिवाली मेले में अपनी कला को प्रदर्शित कर चुकी हैं। प्रतियोगिता का संचालन डॉ अलका आर्य ने किया। इस मौके पर डाक्टर आर्य ने जहां सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से छात्राओ का हौंसला बढ़ता है और ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए।