देहरादून- लंबे अर्से से फरार उन आरोपियों को गिरफ्तार करने में दून पुलिस की गठित टीम्स को कामयाबी मिली है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पहले ही वारंट जारी हो रखा है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पटेलनगर पुलिस ने ऐसे 13 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार ये वो आरोपी हैं जो वादों में हाजिर के बजाए फरार होने में दिलचस्पी ले रहे थे या फिर कानून को गुमराह करने का हसीन ख्वाब देख रहे थे। बहरहाल पटेलनगर पुलिस की गठित छह टीमों ने 13 वारंटियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है।