highlightUttarkashi

उत्तराखंड : तीन दिन में छह यात्रियों की मौत, ये है बड़ा कारण

cabinet minister uttarakhand

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा तीन मई को शुरू हो चुकी है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में एक-एक तीर्थ यात्री की मौत हुई है। पिछले तीन दिन में अब तक हृदयगति रुकने से छह तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।

बुधवार देर रात महिला यात्री सुनीता (62) पत्नी सुधाकर खडीकर निवासी जिला इंदौर, मध्य प्रदेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे बड़कोट सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई।

डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। वहीं, गंगोत्री धाम में व्हील चेयर चलाने वाले नेपाली मूल के मजदूर लाल बहादुर की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

Back to top button