Big NewsDehradun

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भानियावाला तक बनेगा छह लेन का हाईवे, जल्द होगा काम शुरू

देहरादून के भानियावाला-ऋषिकेश के बीच छह लेन का हाईवे बनने जा रहा है। जिसके लिए काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए टेंडर दोबारा जारी कर दिए गए हैं।

जौलीग्रांट से भानियावाला तक बनेगा छह लेन का हाईवे

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर भानियावाला के बीच छह लेन का हाइवे बनने जा रहा है। भानियावाला-ऋषिकेश के बीच फोर लेन मार्ग प्रस्तावित है। जिसके लिए दोबारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर जारी होने के बाद से इसका काम जल्द शुरू होने की उम्मीद फिर से जगी है। बता दें कि प्रस्तावित करीब 23 किलोमीटर लंबे फोर लेन मार्ग में एयरपोर्ट भानियावाला के बीच चार किलोमीटर मार्ग को सिक्स लेन बनाया जाएगा।

भारत सरकार से मिल चुकी है मंजूरी

आपको बता दें कि भानियावाला-ऋषिकेश मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ट्रांसफर हो चुका है। इसे फोर लेन बनाने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इसी मार्ग के जौलीग्रांट एयरपोर्ट-भानियावाला के बीच चार किलोमीटर के हिस्से को सिक्स लेन बनाया जाएगा।

500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा निर्माण

भानियावाला-ऋषिकेश के बीच प्रस्तावित फोर लेन और एयरपोर्ट-भानियावाला के बीच सिक्स लेन हाइवे का निर्माण 500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। बता दें कि भानियावाला से ऋषिकेश के बीच दून जायका होटल से लेकर डांडो तक आठ किलोमीटर तक पहले ही लोक निर्माण विभाग की ओर से फोर लेन मार्ग बनाया जा चुका है। जिसके बाद इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button