देहरादून: शासन ने 6 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। डाॅ. पंकज कुमार पांडे को प्रभारी सविच प्रोटोकाॅल और सामान्य प्रशासन को प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। भूपाल सिंह मनराल से प्रभारी सचिव नियोजन वापस ले लिया गया।
चर्चित आईएएस अधिका दीपक रावत को कुंभ मेलाधिकारी के साथ ही हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनको एचआरडीए को उपाध्यक्ष बनाया गया हैै। आईएएस चंद्रेश कुमार यादव से सचिव भाषा, हिंदी अकादमी और निदेश भाष संस्थान वापस लिया गया। अर सचिव भाषा, सचिव हिंदी अकादमी और भाषा संस्थान की जिम्मेदारी आईएएस डाॅ.रणवीर सिंह चैहोन को दी गई। जबकि आईएएस आनंद स्वरूप से अपर मुख्य कार्यपालक उत्तराखंड ग्रमोद्योग बोर्ड को पदभार वापस लिया गया है।