Dehradunhighlight

देहरादून में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, अलर्ट मोड पर पुलिस महकमा

देहरादून में शनिवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच एसएसपी देहरादून ने खुद मोर्चा संभालते हुए हर स्थिति की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. जिलेभर की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

देहरादून में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात

बता दें आज जिले के 96 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित हो रही हैं. ऐसे में पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है ताकि परीक्षार्थियों को बारिश के कारण किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे समय से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें. बारिश के चलते कई स्थानों पर नुकसान और खतरे की भी खबर है.

मालसी जू पुलिया के सड़क का किनारा क्षतिग्रस्त

बता दें मालसी जू पुलिया के पास सड़क का किनारा बारिश के चलते धसक गया है. सुरक्षा के मद्देनज़र इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. पुलिस ने बैरियर लगाकर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. पुलिस मसूरी जाने वाले पर्यटकों से अपील कर रही है कि वे इस मार्ग का कम से प्रयोग करें और वैकल्पिक मार्गों को अपनाएं.

dehradun news
मालसी जू पुलिया के सड़क का किनारा क्षतिग्रस्त

किरषाली चौक के पास चार मंजिला इमारत पुश्ता गिरने की आशंका

पुलिस मसूरी जाने वाले पर्यटकों से अपील कर रही है कि वे इस मार्ग का कम से कम प्रयोग करें और वैकल्पिक मार्गों को अपनाएं. वहीं, किरषाली चौक के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत के साइड का पुश्ता गिरने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इमारत को खाली करवाया और मौके पर रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है.

dehradun news
किरषाली चौक के पास चार मंजिला इमारत पुश्ता गिरने की आशंका

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button