एसआईअी ने हरिद्वार जिले में दस शिक्षण संस्थानों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एसआईटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रवृत्ति घोटाले में छात्रों का फर्जी पंजीकरण दिखाकर इन काॅलेजों ने बड़े घोटाले का अंजाम दिया। इन सभी के सभी के ऊपर 12 करोड़ के घोटाले का आरोप है। बताया जा रहा है कि एसआईटी संस्थान संचालकों की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।
लक्सर के कृष्णा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूल के खिलाफ 24 लाख का गबन का आरोप ले। लक्सर से सटे हरिद्वार ग्रामीण की विधनसभा के रूपराज इंडस्ट्रीज ऑफ एडवांस इंडस्ट्रीज शाहपुर शीतला खेड़ा के खिलाफ 48 लाख 57 हजार का गबन का आरोप है। एसआईटी की जांच में मामले सही पाया गया है। रूबरू इंडस्ट्रीज ऑफ एडवांस इंडस्ट्रीज शाहपुर शीतला खेड़ा के संचालक भाजपा नेता हैं। जानकारी के अनुसार उनको हरिद्वार ग्रामीण के विधायक और लक्सर विधायक का करीबी माना जाता है।