
सितारगंज : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सितारगंज पुलिस ने अमरिया चौराहे से 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा जिसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है।बता दें कि सितारगंज पुलिस ने अमरिया चौराहे से 500 मीटर आगे खटीमा रोड पर लगभग सुबह 10:30 बजे एक युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास से 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। अभियुक्त ने अपना नाम सतवंत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सिसईखेड़ा थाना नानकमत्ता बताया। वहीं पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया है।