
देहरादून में क़रीब 18 लाख के बैंक फ्रॉड मामले में डीआईजी देहरादून ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी की ज़िम्मेदारी सीओ नेहरू कॉलोनी को सौंपी गई है। बताते चलें कि बीती 20 जुलाई को फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने ख़ुद को खाते का मालिक बताकर बैंक से फ़र्ज़ी तऱीके से 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर बैक को 18 लाख की चपत लगाई थी। दरअसल जालसाज ने ख़ुद को शहर के बड़े कार शो रूम का मालिक बताकर बैंक से अपने एकाउंट नम्बर से आरटीजीएस करने के लिए कहा था, जिसमे बैंक ने वीआईपी ग्राहक समझते हुए बिना सत्यापन के 18 लाख की राशि ट्रांसफर कर दी थी। जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ ये खाते पश्चिम बंगाल के हैं।
सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी ने बताया कि मामले पर पूरी छानबीन की जा रही है। बैंक मैनेजर ने अज्ञात के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है.