हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक ननद-भाभी स्कूटी से शादी समारोह में शामिल होने के लिए देर रात निकले थे लेकिन ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक बरेली नंबर के ट्रक ने स्कूटी सवार दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
वहीं सूचना मिलने का बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है ट्रक से टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार महिलाएं दूर जा गिरीं। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। एसपी सिटी के मुताबिक फिलहाल ओपन यूनिवर्सिटी वाले मार्ग पर भारी वाहनों की आवाज़ाही पर रोक लगा दी गयी है।