रामनगर (नैनीताल): सिरफिरे एक युवक ने अपने चाचा की कार व बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मोहल्ला कोसी रोड निवासी विजय ने अपनी कार व बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। रविवार तड़के विजय के भतीजे ने चाचा की कार व बाइक में आग लगा दी। बैंक के सुरक्षा गार्ड ने वाहन मालिक को आग लगने की जानकारी दी।
रात में वाहन मालिक पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस ने धारा 427 के तहत आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। रविवार सुबह वाहन मालिक मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे। इस बीच आरोपी ने वाहन मालिक को रास्ते में रोककर उससे गाली गलौज की।
साथ ही कार व बाइक को जलाने की बात कबूली। पुलिस ने वाहन मालिक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गाली गलौज, रास्ता रोकने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच में जुटी है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया.