Dehradunhighlight

देहरादून में अचानक गूंजेगा सायरन, जानिए प्रशासन ने क्यों दिया अलर्ट

अगर आप शनिवार शाम को घर बैठे या सड़क पर चलते-फिरते अचानक सायरन की गूंज सुन लें, तो चौंकिए मत। देहरादून में प्रशासन आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति सतर्क और जागरूक करने के लिए सायरनों का परीक्षण करने जा रहा है।

देहरादून में आज गूंजेंगे सायरन

बता दें 6 सितंबर को शाम करीब 6 बजे से 6:30 बजे के बीच विभिन्न थाना क्षेत्रों में सायरन बजाए जाएंगे। इस दौरान लोग इन्हें सुनकर किसी तरह की अफवाह या घबराहट न फैलाएं, क्योंकि यह कोई वास्तविक आपदा की सूचना नहीं होगी, बल्कि केवल तकनीकी जांच और जागरूकता की प्रक्रिया का हिस्सा है।

dehradun news
देहरादून में आज गूंजेंगे सायरन

प्रशासन ने की लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील

बता दें इस तरह की ड्रिल्स समय-समय पर जरूरी होती हैं ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में लोग तुरंत अलर्ट हो सकें और बिना देर किए सही निर्णय ले पाएं। आमतौर पर आपदा या आकस्मिक स्थिति आने पर सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाता है। शासन ने अपील की है कि लोग इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button