रूड़की। विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेशभर में आचार संहिता का कड़ाई से पालन शुरु हो गया है। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बो और गांवों तक में प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए सभी सियासी पार्टियों के होर्डिंग्स बैनर बोर्ड या तो नेताओं ने खुद ही उतार लिए है और जो बाकि है उनको उतारने के लिए प्रशासन आगे आ गया है। रुड़की के भगवानपुर में एसडीएम ने खुद मौके पर जाकर सियासी पार्टियों के लगे होर्डिंग्स और बैनर को हटाने की कार्रवाई की। इस मौके पर हर कोई ये कहता नज़र आया कि साहब अफसरो का इकबाल अब बुलंद हुआ है।