Guru arjan dev ji shaheedi diwas पर पाकिस्तान में 8 से 17 जून, 2023 तक एक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में हिस्सा बनने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्री भी जाएंगे। जिसे देखते हुए नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत के 215 सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा जारी किया हैं।
इन पवित्र स्थलों का करेंगे दौरा
इस खास मौके पर सिख तीर्थयात्री, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।
कौन थे Guru arjan dev ji
बता दें कि Guru arjan dev ji सिखों के पांचवें गुरु थे। वे गुरु परंपरा का पालन करते हुए कभी भी गलत चीजों के आगे नहीं झुके। मुगलशासक जहांगीर के आगे न झुकते हुए उन्होंने ने शरणागत की रक्षा के लिए स्वयं का बलिदान दे दिया। हमेशा मानव सेवा के पक्षधर रहे गुरु अर्जन देव सच्चे बलिदानी थे। उनसे ही सिख धर्म में बलिदान की परंपरा का आगाज हुआ।