highlight

देखिए : इस शख्स में फैंस को दिखाई दी सिद्धार्थ शुक्ला की झलक, VIDEO खूब वायरल

akansha puri or sidharth

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 10 दिन से ज्यादा हो गए। उनका परिवार और फैन्स इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। सिद्धार्थ के इस तरह अचानक चले जाने से उनको चाहने वाले परेशान हैं। अपनी तकलीफ कम करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टर के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही सिद्धार्थ के एक लुक अलाइक फैन का वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल आजकल सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के शख्स में लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दे रही है। चंदन खुद सिद्धार्थ के फैन हैं और काफी वक्त से उनकी स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का ऑडियो पर चंदन लिप सिंक भी करते हैं। उनके वीडियो आज कल तेजी से वायरल हो रहे हैं। चंदन का लुक और ड्रेसिंग सेंस भी सिद्धार्थ जैसा ही है।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जब अचानक चंदन के वीडियो वायरल हुए तो सिद्धार्थ के फैन्स इसे देखने के बाद काफी इमोशनल हो गए। कई फैन्स को अब चंदन में ही सिद्धार्थ नजर आने लगा है। कुछ लोग को लग रहा है कि सिद्धार्थ अभी भी हमारे बीच ही हैं। बता दें कि चंदन की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। 9,706 लोग इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ को फॉलो करते हैं। पर 2 सितंबर को सिद्धार्थ की मौत के बाद चंदन की पॉपुलैरिटी एकदम से बढ़ गई है।

Back to top button