प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात से सुर्ख़ियों में आए कॉमेडियन श्याम रंगीला(Shyam Rangeela) का नामांकन नहीं हो पाया है। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन फॉर्म भरने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी।
जिसमें बीते दिन भी बहुत लोगों का नामांकन नहीं हो पाया। ऐसे में कॉमेडियन श्याम रंगीला का भी फॉर्म जमा नहीं हो पाया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर श्याम ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा की की पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ उनका ही नहीं किसी का भी फॉर्म जमा नहीं करने दिया जा रहा है।
नहीं हो रहा कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन फॉर्म जमा
बता दें कि पीएम मोदी ने आज 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। वाराणसी बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। पीएम मोदी ने यहां से दो बार 2014 और 2019 में लोकसभा सीट जीती थी।
ऐसे में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही थी। नामांकन करने वाराणसी पहुंचे कॉमेडियन श्याम रंगीला के मुताबिक उनको नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया प्लॅटफॉम एक्स (ट्वीटर) पर भी उन्होंने लिखा था की नियमों का हवाला देकर फॉर्म नहीं दिया जा रहा है।
लोकतंत्र का गला घुटते हुए देख रहा हूं-श्याम रंगीला?
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर श्याम रंगीला ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा की, “मैंने नामांकन वाले लोगों को रोते हुए देखा। नामांकन हासिल करने वालों को फॉर्म तक नहीं दिया जा रहा हैं। अधिकारी सभी से बात समझने की बात कह रहे है। और हमें समझ आ गया है की फॉर्म क्यों नहीं दिया जा रहा है।”
आगे वो कहते है की “लोकतंत्र का गला घुटते हुए मैं देख रहा हूं। पहले ये (चुनाव अधिकारी) प्रस्तावक मांग रहे थे। मैंने आज सारी प्रक्रिया पूरी कर ली। लेकिन वह किसी को अंदर ही नहीं जाने दे रहे हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि पीएम मोदी को निर्विरोध जिताने के लिए ये सब किया जा रहा है। मैंने कहा कि मैं पर्चा वापस नहीं लूंगा इसलिए मुझे पर्चा भरने ही नहीं दिया जा रहा है।”
चुनाव आयोग से की कार्यवाही की मांग
बता दें की 14 मई यानी आज वाराणसी में नामांकन की लास्ट डेट है। आज पीएम मोदी ने भी नामांकन कर लिया है। चुनाव आयोग को श्याम रंगीला ने लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया की सभी औपचारिकताएं होने के बाद भी नामांकन नहीं हो पा रहा है। इस लेटर में उन्होंने चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग की है।