
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari ) को आखिर कौन नहीं जानता। आज वो इस मुकाम पर है कि उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए वो आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि श्वेता सिंगल पेरेट हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तीसरी शादी (Shweta Tiwari Marriage Photos viral) कर ली है। ऐसे में चलिए जानते है आखिर पूरा सच है क्या?
Shweta Tiwari ने की तीसरी शादी! (Shweta Tiwari Marriage Photos viral)
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 44 की उम्र एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर विशाल आदित्य सिंह से तीसरी शादी रचा ली है। ये फोटोज देख फैंस काफी हैरान है। बता दें कि श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी।
पहली शादी ना चलने के बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। दोनों की शादी से दो बच्चे पलक तिवारी और रेयांश कोहली हैं। लेकिन अभिनत्री की दूसरी शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी। जिसके चलते उनका तलाक हो गया। अब उनकी तीसरी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों श्वेता और विशाल के गले में वरमाला है। दोनों रजिस्ट्रार के आफिस में हैं। एक फोटो में अभिनेत्री रजिस्टर में साइन करती हुईं भी दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री की एक तस्वीर किचन में भी है। जिसमें कहा जा रहा है कि वो पहली रसोई की रस्म निभा रही हैं।
वायरल फोटोज की सच्चाई
हालांकि ये तस्वीरें फेक है। पहली नजर में ही आपको पता चल जाएगा कि इन तस्वीरों को एडिट किया गया है। जिससे ये साफ हो जाता है कि श्वेता ने तीसरी शादी नहीं की है। वो इस वक्त अपनी लाइफ और काम में बिजी हैं। अक्सर सेलेब्स की फेक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।