संवाददाता- कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयान और ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वो क्या बोल जाएं, क्या लिख जांए और किस अंदाज में अपनी बात को पेश कर जा्ंए कोई नहीं जानता। हर बार दिग्गी राजा मीडिया में अपने लिए स्पेस बना ही लेते हैं। इस बार दिग्विजय सिंह ने नोटबंदी के मसले पर संसद में हो रही चर्चा को आधार बनाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि नोटबंदी के मसले पर सदन के भीतर और बाहर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्ष हर बार सदन में यही मांग कर रहा है कि जब पीएम ने इतना बड़ा फैसला लिया तो उन्हें जनप्रतिनिधियों की बात सुनने के लिए भी सदन में होना चाहिए। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार कटाक्ष कर उन्हे सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए बुला रहा था। आखिरकार पीएम ने गुरूवार को राज्यसभा में हिस्सा ले ही लिया। पीएम मोदी ने राज्यसभा में दो-तीन जनप्रतिनिधियों की बात सुनी और लंच के बाद फिर राज्यसभा में भाग नहीं लिया। पीएम की इस तरह राज्यसभा में आने और फिर चले जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए चुटकी ली है। दिग्विजय ने ट्वीट अपने अंदाज मे किया है. जिसमें उन्होंने लिखा ‘मुझे तो पक्का यकिन था कि प्रधानमंत्री चर्चा में भाग…लेंगे’। दिग्गी राजा ने ये शब्द लिखकर भागते हुए पांच प्रतीकों का इस्तेमाल किया है और उसके बाद मुस्काराने के प्रतीक चिह्नों का भी प्रयोग किया है।