
Shreyas Talpade Health Updates: गोलमाल स्टार एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा है। जिसके बाद अभिनेता को तुरंत मुंबई में अंधेरी के बेलव्यू अस्पताल में एडमिट किया गया। 47 साल के श्रेयस की हार्ट अटैक के बाद एंजियोप्लास्टी भी की गई।
श्रेयस तलपड़े को पड़ा दिल का दौरा
श्रेयस तलपड़े बीते दिन अपनी अपकमिंग फिल्म ”वेलकम टू द जंगल” की शूटिंग में व्यस्त थे। शूटिंग के खत्म होते ही जब वो घर आएं तो उन्हें सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। जिसके बाद अब उनकी हालत स्थिर है।
हालांकि अस्पताल की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में फैंस श्रेयस की हेल्थ को लेकर काफी चिंतित है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। ऐसे में अब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर अभिनेता की हेल्थ पर अपडेट दिया है।
श्रेयस तलपड़े की कैसी है हालत?
इंस्टाग्राम पर श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर अभिनेता की हेल्थ पर अपडेट दिया है। दीप्ति ने नोट में लिखा, “डियर फ्रेंड्स और मीडिया, मैं हाल ही में अपने पति के हेल्थ रिलेटिड संकट के बाद आप सभी द्वारा की गई चिंता और दुआ करने के लिए आभारी हूं.
मुझे यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्टेबल है और कुछ ही दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. मेडिकल टीम की एक्सेपशनल केयर और टाइमली रिस्पॉन्स इस दौरान काफी अहम रहा है, और हम उनकी विशेषज्ञता के लिए आभारी हैंय हम अपनी प्राइवेसी के रिस्पेक्ट के लिए रिक्वेस्ट करते हैं क्योंकि उनकी रिकवरी जारी है. आपका काफी सपोर्ट हम दोनों के लिए स्ट्रेग्थ का सोर्स रहा है. वार्म रिगार्ड्स, दीप्ति श्रेयस तलपड़े।”

श्रेयस तलपड़े वर्क फ्रंट
श्रेयस तलपड़े ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी अभिनेता दिखाई।