रुड़की- बदमाश लूट के इरादे से आए या जान लेने के इरादे से ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा जब बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ेगे।बहरहाल बीते रोज शाम के वक्त रुड़की में नकाबपोश बदमाशों ने अपनी हरकतों से रुड़की को दहला दिया है।
खूनी इरादों से नामी कंपनी के शोरूम मे दाखिल हुए बदमाशों ने शोरूम मैनेजर पर हथियारबद बदमाशों ने फायर झोंके और 50 लूटकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही रुड़की पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस मौके पर पहुंची मैनेजर की नाजुक हालत देखते हुए जहां प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लिए रैफर किया गया वहीं वारदात की तफ्तीश के लिए शोरुम के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया। वहीं सुराग तलाशने के पुलिस शोरुम के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
हालांकि वारदात के बाद ही पुलिस ने रुड़की की सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी है ताकि उन बदमाशों का पता चल सके जो बेखौफ होकर पुलिस की चौकसी का इम्तिहान ले रहे हैं।