highlightNational

बच्चों के बीच हुए झगड़े में चली गोली, इस नेता का भतीजा भी जख्मी

breaking uttrakhand newsलखनऊ : बच्चों के बीच हुए विवाद में गोली चलने और उसमें एक पार्षद के भतीजे के जख्मी होने की खबर है। बताया गया है कि घटना मडियांव के कमलाबाद बढ़ौली की है जहां कल बच्चों के बीच हुई कहासुनी में बड़े भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। इस फायरिंग में पार्षद के भतीजे को गोली लगी है जिसे पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

कमलाबाद बढ़ौली के पार्षद अवनीश सिंह ने बताया कि बीकेटी के एसआर कॉलेज में उनके भाई रजनीश के बेटे  हर्षित और अर्पित पढ़ते हैं। साथ एक दूसरे गांव के लवकुश यादव का बेटा अमन भी पढ़ता है। शुक्रवार को कॉलेज में ही बच्चों के बीच विवाद हो गया था। कई राउंड फायरिंग के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

Back to top button