Dehradunhighlight

आदेश जारी : उत्तराखंड में इस दिन से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

appnu uttarakhand newsदेहरादून : बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों संग बैठक कर बाजार खुलने के समय में बदलाव करने पर चर्चा की थी और इस पर फैसला भी लिया गया था कि अब उत्तराखंड में दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुलेंगी लेकिन लोग असमंजस की स्थिति में थी कि आखिर कब से नया समय उत्तराखंड में लागू होगा।

तो बता दें कि आज मुख्य उत्पल कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार उत्तराखंड में अब बाजार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुलेंगी। लेकिन शर्तों के साथ। मास्क का उपयोग जरुरी होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा। इसी के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग कर हर दुकान दार से लेकर सबके लिए जरुरी। नियम का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Back to top button