highlightUttarkashi

दुकान बंद कर घर चला गया था दुकानदार, देर रात उसी दूकान में लगी भीषण आग

breaking uttrakhand newsपुरोला : उत्तरकाशी में मोरी बाजार में सोमवार देर रात को अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके कारण पास की ही दो और दुकानें भी उसकी चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार, दुकान का मालिक शाम को दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था।

इसके बाद वहां रात को अचानक दुकान में शार्ट सर्किट हो गया। इसके कारण पूरी दुकान में आग लग गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो और दुकानों में आग लग चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटे में आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग की टीम क्षति का आकलन करने में जुटी है।

Back to top button