Big NewsDehradun

दिल दहलाने वाली घटना, 8 साल की बच्ची ने लगा ली फांसी, हैरत में पुलिस

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राजधानी देहरादून के बसंत विहार में एक 8 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन 8 साल की बच्ची पंखे में फंदा लगाकर फांसी लगा सकी है, ये बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस हैरान है कि आखिर कैसे आठ साल की बच्ची बेड पर खड़े होकर फंदा बनाती है और उस पर झूल जाती है।

सबसे पहले पड़ोसी ने खिड़की से बच्ची को लटके देखा तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। पिता अपने काम पर थे और मां घर के काम निपटाने में जुटी थी। दिल दहलाने वाली यह घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड की है। कैंट कोतवाली को सिनर्जी अस्पताल से डेट मीमो मिला था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची ने फांसी के फंदे पर लटकर जान दी है। बाद में बेड पर चढ़कर पंखे में चुन्नी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।

Back to top button