देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही सुनाई पर कोर्ट के द्धारा सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी गई जिसे हरीश रावत के लिए झटका माना जा रही है.
वहीं भाजपा के नेता शदाब शम्स का कहना कि कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वह स्वागत योग्य है क्योंकि हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर तो होनी ही है…इसलिए आज कोर्ट से सीबीआई को अनुमिति दी है. साथ ही जो कांग्रेसी हरीश रावत को सही में फेयरवल देकर एकजुटता दिखाना चाहते हैं उनके लिए भी हरीश रावत को फेयरवल देने का सही समय आ गया है।